बेगुसराय, जुलाई 30 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड अंतर्गत हाजीपुर-पिपरा डीह मोहल्ले की मुख्य सार्वजनिक सड़क का अतिक्रमण होने पर स्थानीय सैकड़ों लोगों ने सामूहिक हस्ताक्षरित आवेदन अंचलाधिकारी को देकर मुक्त करने की मांग की है। इस संबंध में श्याम देव चौधरी,मनीष कुमार, गौतम कुमार,विनोद यादव, मो कलाम,पप्पू कुमार,आनंदी सिंह,राम विनय सिंह आदि ने बताया कि कोलबोर्ड रोड बरौनी का अतिक्रमण कर सार्वजनिक पथ को अवरूद्ध कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी हाजीपुर गांव के चौधरी टोला में वार्ड 06 के अन्तर्गत हाजीपुर पोखर से बरौनी अंचल जाने वाले पथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। पुनः चौधरी टोला के अधिकांश निवासी उस पथ पर अपना अपना निजी निर्माण कार्य कराकर अतिक्रमण कर लिया है। कुछ लोग सड़क पर ही मवेशियों को खूंटे से बांधते हैं। ...