हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद हाजीपुर की ओर से शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से चार महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इनमें से तीन सड़कों के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होंगे। हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कराया। विधायक ने कहा कि नगर परिषद की सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। नगर परिषद के वार्ड 33 में चौहटा के समीप सत्य नारायण पंडित के घर से जगदम्बा स्थान तक Rs.47,87,739.00 पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, मस्जिद चौक पर मस्जिद चौक से शुक्लायन मंदिर होते हुए महारानी चौक तक 50,11,112.00 राशि के लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण, सीढ़ी घाट के समीप नखास चौक से विरे...