शामली, अक्टूबर 29 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा में आवारा हिंसा कुत्ते ने ग्रामीण महिला पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते के काट लेने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गांव हाजीपुर दुगड्डा निवासी 47 वर्षीय महिला जास्मीन किसी काम से अपने घर से बाहर निकली थीं, कि तभी गली में घूम रहा एक पागल कुत्ता उन पर टूट पड़ा और उन्हें बुरी तरह काट लिया। हमले के दौरान जास्मीन दर्द से चीखने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर उनके पति हनीफ मौके पर पहुंचे और डंडे आदि से किसी तरह कुत्ते को भगा दिया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सहम गए। घायल जास्मीन को परिजनों ने तत्काल कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकि...