हाजीपुर, फरवरी 22 -- हाजीपुर। सं.सू. महाशिवरात्री के मौके पर महाकुंभ के आखिरी स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर हाजीपुर जंक्शन पर शुक्रवार को 30 अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगा दी गई। वैसे अभी महाशिवरात्री को स्नान करने वाले श्रद्धालु नहीं निकल रहे हैं। फिर भी प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक नजर आ रही है। एसी बोगी तक में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही। शुक्रवार की शाम पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट की देर से पहुंची। शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे प्लेफार्म नंबर तीन पर पवन एक्सप्रेस से प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ी थी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर दाखिल होने और रुकने के बाद यात्री यात्रियों का हुजूम बोगियों में घुसने की कोशिश करने लगा। हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष गुं...