औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- रफीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड नं 1 में मंगलवार को शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित पुरुष और महिलाएं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना में शामिल हुए। जयकुमार उर्फ छोटन मिश्र ने शरद पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से पूर्ण होता है और उसकी किरणों में अमृत तत्व बरसता है। उन्होंने आगे कहा कि खुले आकाश में खीर रखने से अमृत का रस उसमें समा जाता है। इसे खाने से रोग, दुख और नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही आयु, सौभाग्य और समृद्धि भी प्राप्त होती है। पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन हुआ और सभी लोगों ने खीर का आनंद लिया। इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, बिनय शर्मा, गोपाल कुमार, रामजीत शर्मा, मुलायम सिंह यादव, सूरज कुमार, शिव कुमार, विक्रम कुमार, आयुष कुमार और सुशील...