हाजीपुर, जून 13 -- राजापाकर । संवाद सूत्र प्रखंड के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के जहिंगरा टोला निवासी परमानंद सिंह की बाइक हाजीपुर में चोरी हो गई। इस संबंध में उन्होंने नगर थाना हाजीपुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, परमानंद सिंह बीते मंगलवार को अपने एक केस के मामले में कोर्ट पेशी के लिए हाजीपुर गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को कोर्ट परिसर के पास खड़ी की थी। जब वह अपना कार्य निपटाकर वापस लौटे, तो देखा कि बाइक मौके से गायब थी। परमानंद सिंह को संदेह है कि किसी अज्ञात चोर ने बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने तत्काल नगर थाना में आवेदन दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए हाजीपुर टाउन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...