हाजीपुर, दिसम्बर 11 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में चालक सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा 2025 के आलोक में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि 10.12.2025 को विज्ञापन संख्या 02/ 2025 के अंतर्गत बिहार पुलिस में 'चालक सिपाही' के पद पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में आयोजित हुई। उक्त परीक्षा के शांतिपूर्वक,सफल संचालन एवं कदाचार मुक्त वातावरण के निरीक्षण हेतु जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा मध्य विद्यालय चंद्रालय, हाजीपुर, राजकीयकृत मध्य विद्यालय,अस्तिपुर,उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीनापुर राई व अन्य परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन के क्रम में निरीक्षण किया तथा संबंधित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व...