हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर। सं.सू. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने 18.01.2026 को डिब्रूगढ़ और गोमतीनगर के मध्य चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी सं. 05949 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। गाड़ी सं. 15949/15950 डिब्रूगढ़-गोमतीनगर-डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी, 2026 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोमतीनगर से 01 फरवरी, 2026 से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं। इस अमृत भारत एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वित...