हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शहरी क्षेत्र का विस्तार के साथ अब हाजीपुर नगर परिषद नगर निगम बनने की राह पर है। वहीं वैशाली, सराय, भगवानपुर और बिदुपुर अब ग्रामीण स्वरूप से बदलकर नगर पंचायत बनने की ओर अग्रसर है। सरकार व नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रशासनिक स्तर पर इस दिशा में पहल शुरू हो गई है। वहीं राज्य का सबसे पुराना व ब्रटिश काल में बने लालगंज नगरपालिका वर्तमान में नगर परिषद का क्षेत्र विस्तार के लिए प्रस्ताव सरकार की ओर से मांगा गया है। नगर विकास विभाग के सचिव द्वारा जारी निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता जिले में नए नगर निकायों के गठन और पुराने निकायों के उत्क्रमण एवं क्षेत्र विस्तार से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए...