हाजीपुर, सितम्बर 22 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ जवान अवधेश ठाकुर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। मृतक जवान नगर थाना क्षेत्र के बागमुसा वार्ड नंबर 08 निवासी स्व. शिवजी ठाकुर के पुत्र अवधेश ठाकुर बताए गए हैं। ड्यूटी के दौरान अचानक हुई मौत ने न केवल उनके साथियों बल्कि परिजनों को भी गहरा आघात पहुंचाया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद से बटालियन कैंप में शोक का माहौल है। रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे मृत जवान का शव घर पर पहुंचा। बागमुसा वार्ड नंबर -08 स्थित उनके घर से अंतिम यात्रा कौनहारा घाट के लिए निकाली गई। जहां सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत जवान अवधेश ठाकुर पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कैंप में ड्यूटी कर रह...