पटना, नवम्बर 20 -- सूबे में धुंध जैसे-जैसे बढ़ रही है, नए नए शहर प्रदूषित हवा की श्रेणी में आ रहे हैं। प्रदूषण के पसरने का हाल यह है कि गुरुवार को पटना सहित पंद्रह जिलों की हवा प्रदूषित रही। वातावरण में सबसे ज्यादा प्रदूषण हाजीपुर में दर्ज किया गया, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 पर पहुंच गया। यहां पीएम 2.5 की अधिकता की वजह से हवा खराब श्रेणी में चली गई। वहीं समस्तीपुर में एक्यूआई 194 और सहरसा में 152 रहा। पटना की हवा भी प्रदूषित रही और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 रहा। पटना सहित 11 शहरों की हवा मध्यम श्रेणी की रही, जबकि पांच शहरों में हवा की कोटि संतोष जनक दर्ज की गई। सबसे स्वच्छ हवा पूर्णिया की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक मात्र 41 रहा। किशनगंज के लोगों ने भी गुरुवार को स्वच्छ हवा में सांस लिया और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 44 दर्ज...