पटना, दिसम्बर 3 -- हाजीपुर की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब रह रही है। यहां प्रदूषण के आंकड़े बता रहे हैं कि हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 की अधिकता बनी हुई है। बुधवार को यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 पर पहुंच गया। वहीं पटना सहित 16 शहरों में मध्यम स्तर का प्रदूषण दर्ज किया गया। पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 152 दर्ज किया गया। राजधानी में गांधी मैदान के आसपास प्रदूषण ज्यादा रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 205 रिकॉर्ड किया गया। गांधी मैदान के आसपास दिनभर धूल की स्थिति रहने से लोग परेशान रहे। समनपुरा में भी प्रदूषण की जकड़न रही। यहां एक्यूआई 194 दर्ज किया गया। इस इलाके में भी लंबे समय से हवा की गुणवत्ता खराब रह रही है। राज्य भर में सबसे कम प्रदूषण की स्थिति छपरा में रही। यहां एक्यूआई 66 रिकॉर्ड हुआ। संतोषजनक स्थिति वाले अन्य श...