मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। हाजीपुर की स्वीटी ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए उज्बेकिस्तान के ताशकंद में चल रहे वर्ल्ड यूथ सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) में शनिवार को कांस्य पदक जीता। स्वीटी ने क्वार्टर फाइनल में तुर्की की बेंगू सू-कोकाक को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले स्वीटी की भिड़ंत फ्रांस, सरबिया व इरान के खिलाड़ियों से हुआ। कोच राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वीटी वैशाली के हाजीपुर सैदपुर रजौरी की रहनेवाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...