हाजीपुर, नवम्बर 30 -- हाजीपुर । प्रमुख संवाददाता हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर नेपाल की पैगौडा शैली ने निर्मित नेपाली छावनी मंदिर को उद्धारक का आज भी इंतजार है। नेपाली छावनी मंदिर में लगी काष्ट पर काम मूर्तियों के उकेरे जाने के कारण लोग इसे मिनी खजुराहो के नाम से भी जानते हैं। शनिवार की सुबह भारत की प्रमुख विरासत संरक्षण संगठन (इन्टेक) के अध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर ने हाजीपुर का दुर्लभ धरोहर नेपाली मंदिर का अवलोकन किया। वे नेपाली छावनी मंदिर में अपने तीन सदस्यीय दल के साथ पहुंचे थे। अध्यक्ष ने जब काष्टकला आधारित मूर्तियों को देखा तो उन्हें खजुराहो की याद आने लगी। मंदिर की जर्जर स्थिति देखकर वे काफी दुखी हुए। अपने सहयोगियों को बताया कि यदि बिहार सरकार अनुमति प्रदान करे, तो इस मंदिर का संरक्षण इंटेक अपने संसाधनों के बल पर करवाएगी। मालूम ह...