हाजीपुर, नवम्बर 24 -- हाजीपुर। प्रमुख संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव जीतने और 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार हाजीपुर दौरे पर पहुंचे। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट लिमिटेड, कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड एवं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का निरीक्षण किया। फैक्ट्रियों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्पादन की बारिकियों को जाना और उद्योगपतियों को विश्वास दिलाया कि सरकारी उनकी हर समस्या का समाधान करेगी। मुख्यमंत्री ने हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के इन औद्योगिक इकाइयों में चल रही उत्पादन गतिविधियों, उद्योग विस्तार की संभावनाओं तथा रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अधिकारियों से...