नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। हाजीपुर की चर्चित अवैध इमारत को नोएडा प्राधिकरण करीब तीन साल बाद भी तुड़वा तो नहीं सका है लेकिन इसके सामने अब एक बोर्ड जरुर लगा दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि जल्द इस इमारत को तुड़वाया जाएगा। सेक्टर-104 हाजीपुर चौराहे पर यह व्यावसायिक इमारत बन चुकी है। यह बोर्ड इस मॉलनुमा इमारत के गेट के सामने लोहे का बड़ा लगवाया गया है और इसे कंक्रीट से जाम भी करवा दिया गया है। बोर्ड पर लिखा है कि इस अवैध इमारत को लेकर प्राधिकरण दो बार एफआईआर दर्ज करवा चुका है। इसके अलावा दो बार इमारत को सील भी किया गया है। यह दावा भी किया गया है कि इमारत टूटेगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। इसलिए कोई भी आम जनमानस इस इमारत में संपत्ति न खरीदे। यह इमारत हाजीपुर गांव के खसरा संख्या-412 पर बनी हुई है। नोएडा प्राधिकरण ...