हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई। एमएलसी अशोक अग्रवाल की पहल पर भरावन विकास खंड की हाजीपुर ग्राम पंचायत का नाम सियारामपुर करने की मुहिम अंजाम तक पहुंचने लगी है। ग्राम पंचायत का नाम बदलने की इस पूरी मुहिम का दूसरा पड़़ाव पार हो गया है। राजस्व परिषद ने पूरी पड़ताल कर हाजीपुर को सियारामपुर करने की स्वीकृति दे दी है। आगे की प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। राज्य सरकार को हाजीपुर का नाम बदल कर सियारामपुर करने के भेजे गए प्रस्ताव की राजस्व परिषद से जांच पूरी करवा ली गई है। मंडलायुक्त के निर्देश पर राजस्व परिषद ने पूरे मामले की जांच करवाई है, जारी रिपोर्ट के अनुसार गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, भूमि प्रबंध समिति ने इस बाबत प्रस्ताव भी दिया है। हाजीपुर नाम को कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है, भरावन व आसपास सियारामपुर नाम का कोई मिलता जुल...