हाजीपुर, जनवरी 19 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता 'सबका सम्मान जीवन आसान' के तहत सरकार के द्वारा सभी विभागों में आम लोगों के साथ बैठककर समस्या का निदान करने के लिए निर्देश दिया गया था, जिसे लेकर हाजीपुर शहर से लेकर गांव के दर्जनों लोग हाजीपुर अंचल कार्यालय में समय पर उपस्थित थे। लेकिन समय पर अंचल कार्यालय में वरीय अधिकारी के नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देर से पहुंचने पर लोगों ने हाजीपुर अंचल अधिकारी अंजली कुमारी का विरोध किया। लोगों ने अंचल अधिकारी पर काम में अनियमितता, दाखिल खारिज के दौरान रुपए की मांग एवं फाइल लेकर दौड़ाने का आरोप लगाया। चंद्रपुर से आए मुकेश कुमार ने कहा कि एक महीने पहले दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक दाखिल खारिज नहीं किया गया है। जब कार्यालय पहुंचकर अधिकारी से पूछते हैं तो बोला जाता है कि हो ...