नोएडा, जून 2 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण की अवैध इमारतों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण ने हाजीपुर और वाजिदपुर में सोमवार को कुछ इमारतों पर अवैध लिखवाकर उन्हें सील किया। अधिकारियों का कहना है कि अवैध इमारतों को जल्द तोड़ा जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वर्क सर्किल-9 के अंतर्गत नगली वाजिदपुर में खसरा नंबर-72, 168, 188, 197 और 204 पर सीलिंग की कार्रवाई की। वर्क सर्किल-8 के अंतर्गत हाजीपुर गांव के खसरा नंबर-237 की जमीन पर अवैध से बहुमंजिला भवनों का निर्माण हो रहा था। इन इमारतों को सील कर अवैध लिखवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित खसरा नंबर पर जो लोग निर्माण कर रहे थे, उनको पूर्व में कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य बंद नहीं किया। निर्माण कार्य नहीं रोकने पर अब सीलिंग की कार्रवाई ...