मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 2 -- ठंड बढ़ने के साथ ही सूबे के शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। सोमवार को राज्य में हाजीपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 225 पर पहुंच गया। हाजीपुर के साथ अररिया की हवा भी खराब श्रेणी में पहुंच गई। यहां एक्यूआई 206 दर्ज किया गया। पटना में भी रविवार के मुकाबले सोमवार को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई। यहां समनपुरा और गांधी मैदान के इलाके में प्रदूषण का स्तर अधिक रहा। पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 139 दर्ज किया गया। राज्य में सबसे बेहतर स्थिति बेगूसराय में रही जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 दर्ज किया गया। राज्य के किसी भी शहर में सोमवार को स्वच्छ हवा की श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक नहीं पाया गया। पूर्णिया, बेगूसराय और राजगीर में हवा संतोषजनक स्थिति में रही तो पटना सहित 13...