हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर/लालगंज। हि.टी. हाजीपुर के राजेंद्र चौक से लेकर गुदड़ी बाजार के बीच शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क के किनारे अ‌स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। उधर, लालगंज बाजार में शनिवार को नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। हाजीपुर में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने अपनी टीम से साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। वहीं लालगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार अपनी टीम, पुलिस बल और बुलडोजर के साथ गांधी चौक पहुंचे, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रशासन की सख्त मौजूदगी देखते ही दुकानदारों में हलचल बढ़ गई। बुलडोजर के इंजन की तेज़ आवाज सुनते ही सड़क किनारे अवैध रूप से फैलाए...