गंगापार, अगस्त 21 -- अव्यवस्था एवं गंदगी के बीच गोशाला में जानवर बीमार हो रहे हैं। गोपालक खानापूर्ति कर पल्लू झाड़ रहे हैं। जिसके कारण गोशाला के गोवंशों की हालत लगातार खराब हो रही है। सोरांव ब्लाक के हाजीगंज स्थित गोशाला में अव्यवस्था ही देखने को मिलती है। गोशाला के अंदर जानवरों को हरा चारा एवं चोकर के बजाय सूखा भूसा परोसा जा रहा है। जानवर सूखा भूसा खाकर बीमारी का शिकार हो रहा है। मौके पर उपस्थित गोपालक ने बताया कि हरा चारा की व्यवस्था न होने से सूखा भूसा जानवरों को खिलाया जा रहा है। जानवरों के नीचे गंदगी का अंबार लगा हुआ था। गोशाला के अंदर साफ सफाई न होने के कारण दुर्गंध फैल गई है। जानवर गोशाला के अंदर इधर उधर टहल रहे थे। गोशाला में कुछ गाय के शरीर पर बड़ा घाव होने से रक्त स्राव हो रहा था। गाय बदहवास हालत में थी। गोपालक ने बताया किसी जान...