मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कचहरी परिसर स्थित बार लाइब्रेरी में शनिवार को जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ राम बाबू ठाकुर ने की। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाजिरी सिस्टम को शत प्रतिशत लागू कराया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई, जो न्यायालय के रिकार्ड का निरिक्षण कर उन अधिवक्ताओं की सूची बनाएंगी जो हाजिरी सिस्टम का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिवक्ताओं को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन अधिवक्ताओं को सुविधाओं से वंचित किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सदस्यता भी समाप्त कराई जाएगी। अधिवक्ता अमित कुमार पर महासचिव स्तर से हुई कारवाई को कार्यकारिणी ने संपुष्ट किया गया। साथ ही सदस्यता समाप्त करने के लिए स्टेट बार कांउसिल को भी प्रस्ताव ...