बरेली, नवम्बर 18 -- बरेली। आजमगढ़ के मदरसे से जुड़े विदेश में रह रहे शिक्षक का वेतन जारी होने के बाद प्रदेश में खलबली मची है। गड़बड़ी सामने आने के बाद शासन ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों की हाजिरी के सत्यापन के बाद ही वेतन जारी किया जाएगा। बरेली में पांच अनुदानित और 300 गैर अनुदानित मदरसे हैं। नई व्यवस्था के बाद अब इनके शिक्षकों को वेतन तभी जारी होगा जब यह प्रबंधन से अपनी हाजिरी का प्रमाण पत्र लेकर आएंगे। हाजिरी के सत्यापन के बाद वेतन जारी होगा। मदरसों की चेकिंग भी कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...