मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मड़वन। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय फंदा में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रेखा देवी ने ग्रामीणों के साथ एमडीएम की जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न वर्ग में कुल 318 छात्र-छात्राओं की हाजिरी बनाई गई थी, जबकि 170 छात्र-छात्रा ही एमडीएम के दौरान उपस्थित थी। प्रभारी एचएम एचएम अब्दुल मोइज से पूछताछ की गई तो कुछ भी नहीं बताये। इसके अलावा विद्यालय विकास फंड, संकुल में आयी राशि आदि के बारे में भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिये। इस मौके पर ग्रामीण दिनेश सिंह, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह, चंदन कुमार, पिंकेश कुमार, सागर महतो, रामरेश सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...