सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी। जिले में 6 से 19 वर्ष आयु वर्ग के उन सभी बच्चों को दोबारा शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष पहल शुरू की है। जिनका नामांकन नहीं हुआ है या फिर किसी कारणवश विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें दोबारा शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसी उद्देश्य से डुमरा प्रखंड में व्यापक गृहवार सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को मध्य विद्यालय सोशल क्लब में प्रधानाध्यापकों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता बीईओ अरविंद कुमार ने की। प्रशिक्षण के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय आजमगढ़ के शिक्षक अभिषेक कुमार और शिक्षक बबली कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को विस्तार से समझाया। बीईओ अरविंद कुमार ने कहा कि 22 दिसंबर से सर्वेक्षण शुरू होगा और कोई ...