सीतामढ़ी, मई 16 -- सीतामढ़ी। स्कूल में देर से आना, चलाकी कर दूसरे से ई-शिक्षाकोष पर हाजिरी बनाना, हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने की है। निलंबित होने वाले शिक्षकों में केपी हाईस्कूल अथड़ी रुन्नीसैदपुर के विद्यालय अध्यापक राजन कुमार झा व मिडिल स्कूल मेदनीपुर नानपुर के विद्यालय अध्यापक रविरंजन कुमार सिंह शामिल है। डीईओ श्री साहु ने कहा है कि एमडीएम डीपीओ द्वारा गत दो मई को मवि मेदनीपुर व उमावि पंडौल बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि मवि मेदनीपुर के शिक्षक श्री सिंह उपस्थिति पंजी मे उपस्थिति बनाकर स्कूल से अनुपस्थित पाए गये। श्री सिंह के स्वेच्छाचारिता, मनमानी, कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया...