बक्सर, दिसम्बर 18 -- युवा के लिए --- बोले बीईओ सिमरी बीईओ शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर हुए गंभीर उपस्थिति में फर्जीवाड़ा पाए जाने पर की जाएगी कार्रवाई सिमरी, एक प्रतिनिधि। सरकारी विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों की हाजिरी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन बनाया जा रहा है। इसकी निगरानी को लेकर जिला स्तर पर सेल का गठन किया जा रहा है। निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सुबह साढ़े नौ बजे तक इन और शाम चार बजे के बाद आउट होने का प्रावधान है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसी लगातार शिकायत मिल रही है कि कुछ शिक्षकों द्वारा इन और आउट में गड़बड़ी की जा रही है। इसे लेकर शिक्षकों के उपस्थिति की जांच की जा रही है। जांच के क्रम में जो भी शिक्षक दोषी पाए जाएंगे उनपर नियमानुकुल कार्रवाई की जाएग...