देवरिया, अगस्त 9 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कस्बा स्थित एक वार्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में हाजिरी बनाने को लेकर सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापिका आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ता देख किसी ने बीईओ को फोन कर इसकी जानकारी दे दी। सूचना पर पहुंचे बीईओ ने दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है व विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक गुरूवार को अनुपस्थित थे। शुक्रवार को वह विद्यालय पहुंचे और गुरूवार की भी हाजिरी बनाने लगे। जिसको लेकर प्रधानाध्यापिका ने विरोध किया और हाजिरी को लाल पेन से निरस्त कर दिया। इसी बात को लेकर सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापिका में कहासुनी हो गई और मामला हाथापाई तक आ पहुंच गया। दोनों के बीच विवाद को देखते हुए अन्य अध्यापक पहुंच गए और इसकी जानकारी तरकुलवा के ...