बगहा, मई 1 -- नरकटियागंज। विद्यालयों में हाजिरी बनाकर गायब हो जाने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। विभाग की ओर से ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध अब सीधे निलंबन की कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस आदेश से शिक्षकों में हड़कंप है। यह आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने जारी किया है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत किया गया है। अपर मुख्य सचिव द्वारा विगत 28 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसी शिकायत है कि विद्यालयों के नजदीक रहने वाले शिक्षक स्कूलों में हाजिरी बनाकर लापता हो जाते हैं। ऐसे में यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि स्कूल में हाजिरी बनाकर लापता रहने वाले शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...