गिरडीह, अगस्त 9 -- गावां। गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझने हिंदी में हाजिरी बनाकर शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के गायब रहने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता मरगूब आलम के निरीक्षण के दौरान यह खुलासा हुआ। इस पर उन्होंने बीईईओ को वीडियो कॉल के जरिए स्थिति से अवगत कराया और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कुछ शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते। वे केवल उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करते हैं और फिर विद्यालय छोड़ देते हैं। कई बार तो पूरा दिन स्कूल का माहौल शिक्षकविहीन रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। शुक्रवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आ गई। कहा कि विद्यालय में कुल 7 शिक्षक पदस्थापित हैं, ...