मेरठ, अक्टूबर 14 -- आज से नौ केंद्रों पर ढाई हजार छात्र-छात्राओं के शुरू हो रहे यूजी एनईपी छठे सेमेस्टर स्पेशल बैक परीक्षा में चौ. चरण सिंह विवि कक्ष में हाजिरी की नई व्यवस्था लागू करने जा रहा है। छात्रों को अब फोटोयुक्त और सूचना सहित हाजिरी पत्र मिलेगा। पेपर में छात्र केवल उत्तर पुस्तिका नंबर लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे। छात्र का नाम, फोटो, अनुक्रमांक और पेपर कोड पहले से ही प्रिंटेड होंगे। कोई भी कॉलेज इस शीट में नाम नहीं जोड़ सकेगा। यदि कोई छात्र इस शीट पर हस्ताक्षर करते हुए उत्तर पुस्तिका नंबर लिखना भूल जाता है तो बाद में उसके पेपर देने के दावे को स्वीकार नहीं किया जाएगा। भविष्य में उक्त योजना सभी परीक्षाओं में लागू होगी। फर्जीवाड़े पर रोक की है कोशिश विवि के अनुसार अनुपस्थिति और फिर छात्रों के पेपर देने के दावे लगातार बढ़ रहे हैं। छात्...