भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग से पीजी फाइनल ईयर के 12 पीजी छात्र अपने की कारनामों के कारण फंस चुके हैं। अक्तूबर माह में ड्यूटी करने के बजाय अपने जूनियर से हाजिरी लगवाना उन्हें महंगा पड़ गया है। न केवल अक्तूबर माह के मानदेय मिलने पर ग्रहण लग चुका है, बल्कि सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए वे अधिकारियों तक की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। सूत्रों के अनुसार, मेडिसिन विभाग के 12 पीजी छात्रों की ड्यूटी हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर लगाई गई थी। लेकिन ये लोग पूरे माह ड्यूटी से गायब रहे और हाजिरी अपने एक जूनियर साथी से बनवा लिया। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एंड हेड ने जब अटेंडेंस रजिस्टर को देखा तो पाया कि एक ही राइटिंग से सबका अटेंडेंस बनाया गया है। इसके बाद उन्होंने अक्तूबर माह म...