हरदोई, मई 2 -- अतरौली। ग्राम कुकुरा स्थित जीविका फॉर्मेसी कॉलेज में छात्रों का एक युवक की पिटाई किए जाने का मामला सोशल मीडिया वायरल हुआ है। अपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पता चला कि मामला कॉलेज में अटेंडेंस और लेनदेन को लेकर हुआ है। वायरल वीडियो में शाहजहांपुर के कांठ थाने के गांव इकनौरा निवासी बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र दीपक को कॉलेज परिसर में अन्य छात्रों के सामने बेरहमी से पीटा जा रहा है। आरोप है कि कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों ने उसके साथ मारपीट की और इसका वीडियो भी बनाया। छात्र की मां नीलम ने थाना अतरौली में शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका बेटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। हॉस्टल में रहता है। हॉस्टल के कुछ दबंग छात्र लगातार उसे मानसिक प्रताड़ित कर रह...