विकासनगर, नवम्बर 30 -- नई दीपावली पर छत्रधारी चालदा महासू महाराज मंदिर दसऊ में होलियात पर्व के दौरान खत पशगांव के हाजा गांव और क्वानू मझगांव के युवाओं के बीच हुए विवाद के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव बना हुआ था। शनिवार को दोनों गांव के लोगों ने बैठक कर विवाद को खत्म कर दिया है। बीते 27 नवंबर को हाजा निवासी रमेश नौटियाल एवं धीरज नौटियाल का निधन हो गया था। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने हाजा पहुंचे क्वानू मझगांव के लोगों ने क्वानू गांव के लोगों के साथ बैठक की। जिसमें होलियात पर्व के दौरान दोनों गांव के युवाओं के बीच हुए विवाद पर चर्चा की। दोनों गांव के लोगों ने तय किया कि अब गांव के बीच कोई विवाद नहीं रहेगा। क्वानू निवासी डॉ. भगत राम जोशी और हाजा निवासी डॉ. कृपा नौटियाल ने कहा की हाजा गांव और क्वानू मझगांव के बीच सभी मतभेदों को भूलकर सभी न...