हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- हजारीबाग जिला में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के उरीमारी थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्र संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष सह बिरसा परियोजना के विस्थापित नेता दसई मांझी के घर बुधवार की अलसुबह साढ़े 4 बजे गोलीबारी हुई है। इससे उनके हेसाबेड़ा बस्ती में दहशत का माहौल है। घटना को राहुल दुबे गैंग ने रंगदारी के लिए अंजाम दिया है। नकाबपोश अपराधियों ने 6-7 राउंड गोलीबारी के बाद गैंग की ओर से एक पर्चा भी घर में फेंका गया है। घटना की सूचना मिलते ही उरीमारी थाना प्रभारी रत्थू उरांव सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस का खोंखा और पर्चा जब्त किया है। इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि अभी हाल के दिनों में क्षेत्र के बड़े व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों को रंगदारी के लिए फोन कॉल आ रहा है, ...