सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में शनिवार की उस समय माहौल गरम हो गया जब ड्यूटी हाजरी काटे जाने को लेकर उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार और चिकित्सक डॉ. आफताब आलम के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। अचानक हुए इस विवाद से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। आरोप है कि गुस्साए चिकित्सक ने उपाधीक्षक पर हाथ उठा दिया और उन्हें बुरी तरह पीट दिया। घटना के दौरान मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल में तैनात टीपीओ पुलिसकर्मी बीच-बचाव में उतरे, तब जाकर मामला शांत हो पाया। उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि डॉ. आफताब आलम पैथोलॉजी विभाग में पदस्थापित हैं और लंबे समय से ड्यूटी में मनमानी कर रहे हैं। कई-कई दिनों तक अनुपस्थित रहने की शिकायतें लगातार मिलती रही थीं। बीते दिन उनकी हाजिरी काटी गई थी। शनिवार को जब वे अस्पताल पहुंचे और रजिस्टर में अपने पू...