दरभंगा, सितम्बर 15 -- दरभंगा। शहर के दुमदुमा स्थित सल्फिया यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय के सामने हाजरा डेंटल एस्थेटिक्स चिकित्सा केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लनामिवि के शिक्षा के पूर्व विभागाध्यक्ष हाजी प्रो. मसूद आलम खान, व डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्रोफेसर शबाना अंजुम उपस्थित थीं। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव डॉ. शारिक, प्रो. अफसारुल हक, प्रो. अफाक हाशमी, प्रो. इम्बेसातुल हक, नालंदा के पूर्व डीईओ हाजी जियाउल होदा खां, व डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. दानिश अहमद खान समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस जन चिकित्सा केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉ. साकिब खान एवं चिकित्सा केंद्र के प्रबंधक डॉ. साएमा सुल्तान, मनसूर आलम ने लोगों का स्वागत किया।

हिंदी...