मधुबनी, मार्च 21 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना पुलिस की हाजत से कुख्यात आपराधी की भागने की मामले को बिहार विधान सभा में उठाया गया। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने यह मामला उठाते हुए कहा कि बासोपट्टी थाना के पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाईिकल के साथ दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना के वधौत निवासी कुख्यात अपराधी रौशन कुमार को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया। जिसका थाना कांड संख्या 26/25 दर्ज किया गया हैं। 10 फरवरी को चौकीदार को धक्का देकर अपराधी हाजत से फरार हो गया जिसका कांड 27/25 दर्ज किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर ने कुख्यात अपराधी के भागने की जाँच के क्रम में अपराधी को भागने में पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी की लापरवाही मानते हुए अपना प्रतिवेदन समर्पित किया परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा...