पटना, फरवरी 7 -- कांटी थाने के हाजत में गिरफ्तार युवक की मौत के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश चरम पर है। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस की कस्टडी में एख शख्स की मौत हुई है। कांटी थाना इलाके में हंगामे से संबंधित यह वीडियो है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कांटी थाने में कई लोग हंगामा और तोड़फोड़ कर रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी वहां नजर आ रहे हैं। थाना परिसर में काफी शोर और हंगामा हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, 'मुजफ्फरपुर के काँटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गयी है। बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा...