औरंगाबाद, मार्च 5 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी प्रमोद साव की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। नवीनगर थाना का प्रभार सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को दिया गया है। औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि नवीनगर थाना हाजत में प्रमोद साव नामक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस मामले में कर्तव्यहीनता को देखते हुए थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। नवीनगर थाना का प्रभार सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार को सौंपा गया है। इसके साथ ही हाजत में मौत मामले की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की गई है। टीम इस घटना की पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में कौन-कौन लोग होंगे, इसकी सूची तैयार की जा रही है। एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति की थाना के हाजत मे...