भभुआ, नवम्बर 25 -- बोले बदमाश, हाटा की तरफ छापेमारी करने आओगी तो गोली मार देंगे उत्पाद विभाग के एएसआई ने 18 नामजद व 10 पर कराई एफआईआर (सर के ध्यानार्थ) चांद, एक संवाददाता। यूपी-बिहार की सीमा महदाइच के पास उत्पाद विभाग की जांच चौकी के गेट को तोड़कर गिरफ्तार शराब तस्कर को छुड़ाने का बदमाशों ने प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की व गाली-ग्लौज की और कहा कि अगर हाटा की तरफ छापेमारी करने आओगे तो गोली मार देंगे। हालांकि अपनी मंशा में बदमाश कामयाब नहीं हो सके। यह घटना 22 नवंबर की है। इस मामले में उत्पाद विभाग एएसआई अमरेंद्र कुमार ने चांद थाने में 18 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नामजद किए गए लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र के भगंदा गांव निवासी राजू कुमार राम, गणेश राम, बखारी देवी के जितेंद्र सिंह, घटमाप...