सीतापुर, अगस्त 30 -- सीतापुर, संवाददाता। हॉकी के जादूगर के मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को हाकी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय मेजर ध्यान चन्द स्टेडियम में किया गया। सात टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने किया। खिलाड़ियों व गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा आनलाइन वीडियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा दिलायी गयी फिट इण्डिया शपथ ली गयी। समापन के अवसर के मुख्य अतिथि सुरेश राही रहे। फाइनल मैच ओएनजीसी कम्युनीटी स्कूल सीतापुर बनाम र्स्पोट्स स्टेडियम टीम के मध्य खेला गया जिसमें र्स्पोट्स स्टेडियम टीम 3-0 से विजयी रहा। निर्णायक के रूप मंयक आनंद, रवि सिंह, उदय सिंह और मनीष पाल आदि रहे। लहरपुर में एबीवीपी नगर इकाई के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में व...