आजमगढ़, जुलाई 11 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को फाइनल मैच तरवां -ए बनाम स्टेडियम-ए के बीच खेला गया। जिसमें तरवां-ए ने स्टेडियम-ए को 01-00 से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। तरवां की तरफ से मो. मुख्तार ने शानदार एक गोल कर अपने टीम को जिताया। उद्घाटन मैच तरवां-ए बनाम शांति निकेतन स्कूल के बीच खेला गया। तरवां ने शांति निकेतन को 4-00 से पराजित किया। दूसरा मैच स्टेडियम बनाम प्रतिभा निकेतन स्कूल के बीच खेला गया । स्टेडियम-बी ने प्रतिभा निकेतन को 4-00 से पराजित किया। तीसरा मैच स्टेडियम-बनाम भारत भारती स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें स्टेडियम ने भारत भारती स्कूल को 3-00 से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच तरवां-ए बनाम स्टेडियम-बी के बीच खेला गया। तरवां...