अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर डा. भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण व 14 वर्षीय बालको की हाकी व फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में हाकी में डाभासेमर व फुटबाल में मकबरा स्टेडियम की टीम विजयी हुई। हॉकी का फाइनल मैच डाभासेमर स्टेडियम एवं शिवदासपुर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें डाभासेमर ने तीन-एक से शिवदासपुर क्लब को पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। शिवदासपुर क्लब उपविजेता रही। फुटबाल का फाइनल मैच मकबरा स्टेडियम एवं जेबी एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें मकबरा स्टेडियम की टीम ने जेबी एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में चार-जीरो से पराजित किया। जेबी एकेडमी उपविजेता रही। हॉकी एवं फुटबाल में कुल छह-छह टीमों ने प्र...