गाजीपुर, जनवरी 30 -- खानपुर। क्षेत्र के अठगावा में स्थित अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन तरवां आजमगढ़ और झांसी हॉस्टल के बिच खेला गया। जिसमे तरवां आजमगढ़ ने झांसी हॉस्टल को 2-1से पराजित किया। वही दूसरे मैच में अंबुज हॉकी अकादमी गाजीपुर और बीएचयू आमने सामने रही। समय समाप्ति के बाद मैच बराबरी पर रहा। दूसरे मैच का निर्णय स्टोक में अंबुज हॉकी अकादमी गाजीपुर ने बीएचयू को 5-4 से हराया। वही तीसरा मैच विवेक एकेडमी वाराणसी ने पठान कोर्ट आर्मी को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता में टेक्निकल बेंच पर विजय यादव, आशीष यादव। वही मैच के रेफरी की भूमिका आशीष सिंह, मुमताज व हरेंद्र चौधरी ने निभाई। इस दौरान आयोजक डॉ. कैलाश सिंह, राजकुमार शर्मा, लल्लन सिंह, विनोद यादव आलोक सिंह, अमित सिंह व कमलेश यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...