हमीरपुर, नवम्बर 10 -- 0 मौलाना सलीम मेमोरियल हाकी टूर्नामेंट का दूसरा दिन 0 मंगलवार को करमपुर व लखनऊ सॉई के बीच खेला जाएगा सेमी फाइनल फोटो- 23- करमपुर के कप्तान को सम्मानित करते अतिथि। मौदहा, संवाददाता। रहमानिया खेल ग्राउंड में सोमवार को हाकी टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला करमपुर व सैफई के मध्य खेला गया। जिसमें करमपुर ने सैफई को 5-2 से हटाकर जीत दर्ज की। मंगलवार को सेमी फाइनल में करमपुर व लखनऊ सॉई के मध्य मुकाबला होगा। कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में रविवार से शुरू हुए मौलाना सलीम जाफरी मेमोरियल अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट में सोमवार का दूसरा मुकाबला करमपुर और सैफई हास्टल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमे मैंच के शुरुआत से ही करमपुर की टीम हावी रही और मैंच के पहले क्वार्टर में दो गोल दागकर मुकाबला अपने पाले में कर लिया इसी के अगले क्वार्टर म...