बिजनौर, नवम्बर 7 -- भारतीय हाकी के 100 वर्ष पूरे होने पर शाइनिंग हाकी क्लब नगीना द्वारा आयोजित एक दिवसीय हाकी मैच का आयोजन किया गया। इसमें एमएम इंटर कालेज की छात्र छात्राओं सहित शाइनिंग क्लब के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपने हाथ आजमाए। नगीना के एमएम इंटर कालेज के मैदान पर शुक्रवार को शाइनिंग क्लब के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के साथ एक दोस्ताना मैच खेलकर हाकी के 100 वर्ष होने पर खुशी का इजहार किया। जिला चेयरमैन संघ के जिला अध्यक्ष शेख शाहनवाज खलील ने सभी खिलाड़ियों, मैच रेफरी व सम्मानित नागरिकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरपर्सन ताहिरा खलील, शेख शद्दन, अंजार सैफी, अफजाल कुरैशी व शाइनिंग क्लब के लाला विनोद, अफसार हुसैन, परवेज आदिल, अमान शम्सी, अरशद प्रिंस, अरशद नगीनवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...