सीवान, अप्रैल 14 -- मैरवा, एक संवाददाता। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी के खेल मैदान में युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान आयोजित हाकी मैच में बक्सर ने देवरिया को हराकर कप पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में बक्सर,देवरिया और सीवान जिले की चार हॉकी टीम ने भाग लिया। सीवान और रविंद्र शाही स्टेडियम देवरिया के बीच हॉकी मैच खेला गया जिसमें देवरिया की टीम ने सिवान को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दूसरा मैच बक्सर और गवर्नमेंट इंटर कॉलेज देवरिया के बीच खेला गया जिसमें बक्सर ने देवरिया इंटर कॉलेज को 6-2 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फाइनल का मुकाबला देवरिया स्टेडियम एवं बक्सर के बीच खेला गया।जिसमें बक्सर की टीम ने देवरिया की टीम को 4-2के अंतर से हरा कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। इस कार्यशाला में युवाओं को खेल से जोड़कर मैदान में पसीन...