बाराबंकी, सितम्बर 19 -- बाराबंकी। पिछले 40 वर्षों से न्याय पाने की आस में चकबंदी न्यायालय में चक्कर काट कर थक चुके भगवती को आखिरकार हाकिम से फरियाद के बाद न्याय मिल गया। जी हां, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की तत्परता और संवेदनशील पहल से लगभग 40 वर्षों से लंबित चकबन्दी वाद का सफल निस्तारण कर पीड़ित पक्ष को राहत मिली है। ग्राम सेवकपुर निवासी श्री भगवती प्रसाद यादव ने जून माह में जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि मसीउद्दीन बनाम माविया खातून शीर्षक वाद चकबन्दी न्यायालय में लगभग चार दशक से लंबित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसओसी. चकबन्दी को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को सुनकर वाद का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुप...